वन विभाग ने अवैध लकड़ी लदे ट्रेक्टर को पकड़ा, किया सीआरपीएफ के हवाले
तिसरी(गिरिडीह)। प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र नारोटांड़ सीआरपीएफ कैम्प में सखुआ लकड़ी लदा ट्रेक्टर को वनपाल जीतनारायन सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पकड़कर सौप दिया है। बताया जाता है कि नारोटांड़ व कारिपहरी जंगल से लकड़ी माफियाओं द्वारा बेशकीमती सखुआ व शीशम के पेड़ काट कर लाया जा रहा था। इसी बीच कारिपहरी जंगल के पास वन विभाग के लोगों ने पकड़ लिया। ईट भट्टों व आरा मिल में खपाया जा रहा है लकड़ी बताया जाता है कि उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन मिलने के बाद अब…