तिसरी : बरनवाल समाज ने धूमधाम से मनाई अहिबरन महाराज की जयंती
गाजे बाजे व बैंड पार्टी के साथ निकाली शोभायात्रा सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चे हुए शामिल तिसरी(गिरिडीह)। तिसरी प्रखंड स्थित अर्धनिर्मित बरनवाल धर्मशाला प्रांगण में महाराजा अहिबरन की जयंती समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाराजा अहिबरन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा धर्मशाला परिसर से गमहरियाटांड़ चौक होते हुए पुनः धर्मशाला पहुंची। शोभायात्रा में समाज के सैकड़ो महिला पुरुष व बच्चे गाजे बाजे व बेंड पार्टी के साथ उपस्थित थे। इस दौरान अहिबरन महाराज की जय,वंदे मातरम,भारत माता की जयकारा से वातावरण…