डुमरी(गिरिडीह)। डुमरी स्थित बेसिक स्कूल के समीप एनएच 2 बायपास पर रविवार को एक तेज रफ़्तार कंटेनर ने स्कूटी सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दंपति बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल दंपति को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया।
कंटेनर चालक हुआ फरार
इधर घटना के बाद कंटेनर चालक ग्रामीणों को उग्र होता देख कंटेनर छोड़ भाग खड़ा हुआ।
घटना के संबंध में बताया जाता है की निमियाघाट के ठाकुरचक निवासी कुदरत अली (70) पत्नी जेबुन बीबी(65) के साथ स्कूटी से डुमरी आ रहे थे। इसी दौरान एनएच 2 बायपास पर अवस्थित यू टर्न पर तेज गति से आ रहे कंटेनर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची डुमरी पुलिस ने स्कूटी व कंटेनर को कब्जे में लेकर थाना ले गई।
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….