गांडेय(गिरिडीह)। गांडेय प्रखण्ड के ताराटांड़ थाना क्षेत्र में हथियार की नोक पर अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। यहाँ बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के एक कर्मी से पचहत्तर हजार पांच सौ रुपये नगद के साथ लैपटॉप आदि लूट लिया है।
घटना के बाबत जानकारी के देते हुए भुगतभोगी अरुण कुमार ने बताया कि वह ताराटांड़ थाना क्षेत्र के डहुआटांड़ में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। हर दिन की तरह वह मंगलवार को भी फुलची स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच से पैसा निकाल कर अपने बाइक से डहुआटांड़ स्थित अपने सेंटर पर जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें-माओवादियों ने उड़ाई रेल पटरी, बुलाया है 2 दिनों का बंद
इसी दौरान अम्बाटांड़ के समीप पहुंचने के बाद एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश लोगों ने उन्हें रोका और रिवाल्वर का भय दिखाकर कब्ज़े में लिया और उनका बैग छीनकर वहाँ से चंपत हो गए।
पीड़ित अरुण कुमार ने कहा कि वह ग्राहक सेवा केंद्र में बीसी के रूप में कार्य करते हैं, हर दिन वह बैंक से पैसा निकालकर ग्राहकों को सेवा देने के लिए अपने सेंटर पर जाते हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
viagra frankreich rezeptpflichtig getting a prescription for viagra online como se llama el viagra femenino en chile