10 स्कूल और नाटय संस्था के प्रतिभागियों का हुआ चयन
गिरिडीह। गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला प्रशासन के तत्वाधान में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर शनिवार को शहर के सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में ऑडिशन सम्पन्न हुआ। ऑडिशन में 10 सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के साथ शहर के तीन डांस और कला से जुड़े संस्थाओं के प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इस दौरान चयनित मंडली में शिक्षक मुन्ना कुशवाहा के साथ कार्मेल स्कूल की डांस शिक्षिका राखी झुनझुनवाला शामिल थी।
इन विद्यालयों का हुआ चयन
चयनित मंडली ने मौके पर जिन स्कूलों के प्रतिभागियों का चयन किया गया। उनमें गर्ल्स हाई स्कूल पचंबा, सदर प्रखंड का कस्तूरबा बालिका विद्यालय, पचंवटी पब्लिक स्कूल, प्रकाशपुंज पब्ल्कि स्कूल, कार्मेल स्कूल, बीएनएस डीएवी, सुभाष पब्लिक स्कूल, गिरिडीह कॉलेज के एनसीसी कैडेट, उत्कृर्ष बिरहोर छात्रावास और चाणक्या पब्लिक स्कूल के अलावे फृयूजन डांस एकाडेमी, नाटृय संस्था आईना और बिच्छु डांस एकाडेमी के प्रतिभागियों का चयन किया गया।
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….