जमुआ(गिरिडीह) : जमुआ थाना क्षेत्र के मदनपुरा पहुंची एक कथित विवाहिता रविवार को ससुराल में प्रवेश करने की गुहार लगती रही, पर उसे न तो ससुराल में प्रवेश मिला और न ही उसे पति से मिलने दिया गया। विवाहिता गिरिडीह के बरगंडा की रहने वाली 20 वर्षीय प्रेमा कुमारी बतायी जा रही है।
इस बाबत विवाहिता ने बताया कि पढ़ाई के दौरान वह मदनपुरा के रेवत महतो के पुत्र उमाशंकर वर्मा के संपर्क में आई और 18 जून 2018 को गिरिडीह के एक मंदिर में उसने उमाशंकर से विवाह रचा लिया। कुछ दिन वह अपने पति के साथ ठीक से रही। जब वह उमाशंकर से अपने घर ले जाने की जिद करने लगी, तब वह टालमटोल करने लगा और उसे छोड़कर चला गया। इधर पति उमाशंकर का कहना है कि प्रेमा ने उसके विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा कर दिया था। इस कारण उसे छह महीने जेल में भी रहना पड़ा। इतना प्रताड़ित होने के बाद अब वह प्रेमा को अपने साथ नहीं रखेगा। कहा कि मामला अभी न्यायालय में लंबित है और न्यायालय का फैसला वह मानेगा।
सीधी नजर देखें सिटी केबल के 277 नम्बर और हमारे youtube चैनल पर
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….