पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह किया उद्घाटन
जमुआ(गिरिडीह)। कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह ने गुरुवार को जमुआ बाजार में कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मंजु कुमारी उपस्थित थीं। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि जमुआ विधानसभा सभा क्षेत्र में कांग्रेस की लहर है। क्षेत्र के किसान, मजदूर, नौजवान और बुद्धिजीवी मतदाता खुले तौर पर कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। कहा कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र को गढ़ा है। उम्मीदवार डॉ मंजु बीते पांच सालों से लगातार जमुआ की जनता के बीच रहती आई हैं। जनता के हर दुख-दर्द में इन्होंने सहयोग किया है, यही कारण है कि आसन्न चुनाव में जमुआ क्षेत्र की जनता कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में खड़ी है। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम, जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, वरीय कांग्रेसी नेता, उपेंद्र सिंह, सचिदानंद सिंह, धनन्जय सिंह, कमल नयन सिंह, असरार आलम, मो निजामुद्दीन, अशोक कुमार सिंह, विनोद राम गुप्ता, इसराइल अंसारी, राजद नेता, त्रिभुवन यादव, इनामुल हक, झामुमो नेता राजकुमार राय, रंजीत कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे।
सीधी नजर देखें सिटी केबल के 277 नम्बर और हमारे youtube चैनल पर
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….