शटर तोड़ कर दिया घटना को अंजाम
जमुआ (गिरिडीह)। जमुआ द्वारपहरी मुख्य पथ में भारतीय स्टेट बैंक जमुआ के निकट स्थित ईकॉम एक्सप्रेस कुरियर प्राइवेट लिमिटेड में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा शटर तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपए के सामान की चोरी होने की खबर है। इस बाबत कोरियर कंपनी के सुपरवाइजर कर्मवीर सिंह ने बताया कि वे सोमवार (11 नवंबर) को करीब 6 बजे कार्यालय का शटर लगाकर सोने चले गए थे। सुबह में आस-पास के लोगों से खबर मिला की शटर तोड़ा हुआ है। वे जब सुबह जाकर देखें तो देखा कि कोरियर का शटर तोड़ दिया गया है, तथा लगभग 60-70 पार्सल गायब है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया बताया गया।
सीधी नजर देखें सिटी केबल के 277 नम्बर और हमारे YouTube चैनल पर
जांच में जूटी पुलिस
इधर जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस बाबत जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि इस चोरी की घटना का जांच पड़ताल किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है। सीसी टीवी फुटेज को देखकर चोर का पहचान कर लिया जाएगा। कहा कि घटना का जल्द ही उद्भेदन कर इसमें संलिप्त चोर को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाएगा।
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….