माले नेता राजेश यादव ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिये दिशा निर्देश
गिरिडीह। माले की एक बैठक बुधवार को मुफ्फसिल क्षेत्र के बुढियाखाद में हुई। बैठक में मौजूद गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि माले द्वारा किये जा रहे कार्यों को सभी कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके में बताने का प्रयास करें। साथ ही जनता से उक्त मामलों में दूसरी पार्टी के प्रतिनिधियों की भूमिका की भी चर्चा करें।
सीधी नजर देखें सिटी केबल के 277 नम्बर और हमारे YouTube चैनल पर
जनता को सही प्रतिनिधि को समझने की जरूरत
श्री सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह की जनता किसी को हराने और जिताने में ज्यादा दिमाग लगाते है। जबकि कौन जनता के लिए काम कर सकता है और कौन सिर्फ अखबार में फोटो छपवा सकते है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके समर्थन और विरोध में खड़ा होना चाहिए। गिरिडीह में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सुरक्षा, पेयजल सहित मूलभुत सुविधाओं का घोर अभाव है। बावजूद इसके स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा जैसी पार्टियां जाती, धर्म, पैसा आदि के माध्यम से चुनाव जितती है। जिसे जनता को समझने की जरूरत है। बैठक में यह भी तय किया गया कि जो वोट देंगे या जिनका विचार क्रांतिकारी हो वह सहयोग या संघर्ष राशि भी दे जिससे लगेगा माले को आप चुनाव लड़वा रहे है।
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….