बिजली नही रहने के कारण बाल बाल बचे यात्री
गांवा(गिरिडीह)। गांवा पिहरा मुख्य पथ पर कहुआई गांव में दोपहर 2 बजे के करीब पीहरा से कोलकाता जाने वाली शिवम बस के कैरियर में लगा हुक में अचानक मेन लाइन बिजली का तार फंस गया। जिससे सड़क किनारे लगे कई बिजली के पोल टूट कर गिर गए। ग्रामीणों ने बताया कि बस पिहरा से कोलकाता की ओर जा रही थी उसी बीच रास्ते के खराब होने के कारण और बाइक सवार को पास देने में बस ड्राइवर ने बस को साइड से निकालने लगा मगर बिजली के तार नीची होने के कारण किसी तरह बस के करियर में लगे हुक में जा फंसा। बसे के आगे बढ़ते ही खिचांव के कारण कई पोल जमीन पर गिर कर छतीग्रस्त हो गया।
सीधी नजर देखें सिटी केबल के 277 नम्बर और हमारे YouTube चैनल पर
बाल बाल बचे बस सवारी
बस के करियर में मेन लाइन बिजली के तार फंस जाने के वक्त बिजली नहीं थी। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बिजली के तार में बिजली के प्रवाहित रहने पर किसी भी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….