30 लाख के अवैध शराब समेत स्पिरिट, खाली बोतल और ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर बरामद
गिरिडीह। पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर गुरुवार को धनवार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने थानाक्षेत्र के बदडीह में संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। वहीं पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री से लगभग 30 लाख के अवैध शराब को जब्त करने के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है।
सीधी नजर देखें सिटी केबल के 277 नम्बर और हमारे youtube चैनल पर
एसडीपीओ और उत्पाद अधीक्षक की अगुवाई में देर रात हुई छापामारी
बताया जाता है कि एसडीपीओ राजीव कुमार व उत्पाद अधीक्षक अवधेश सिंह की अगुवाई में गुरुवार की देर रात छापामारी अभियान चलाया गया, जो शनिवार की सुबह तक जारी रहा। छापामारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों के शराब से भरे पेटी को जब्त किया। वहीं पुलिस ने स्पिरिट, खाली बोतल और ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर भी बरामद किए हैं।
समस्तीपुर, लखीसराय समेत अन्य जिलों में होती है नकली शराब की सप्लाई
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार धंधेबाज धनवार के इटोचाच निवासी सुनील साहू ही अवैध शराब फैक्ट्री का संचालक है। वह नकली शराब का निर्माण कर बिहार के समस्तीपुर, लखीसराय समेत कई जिलों में सप्लाई किया करता था। इस गोरखधंधे में उसके कई अन्य साथी भी शामिल हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। फ़िलहाल पुलिस जब्त शराब के असली या नकली होने की जांच में जुट गई है।
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….