सरिया(गिरिडीह)| चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया। सुबह से ही छठ व्रतियाँ शुद्धता को ध्यान में रखते हुए भोजन(कद्दू-भात) बनाई तथा उन्हें ग्रहण की। जबकि सोमवार को खरना कार्यक्रम किया जाएगा। एक और जहां छठ का त्यौहार आज पहले दिन प्रारंभ हो गया। वहीं दूसरी ओर सरिया क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों तथा गली कुचियों की साफ-सफाई तीव्र गति से चल रही है।
रविवार को गणेश मंदिर रोड में स्थानीय मुखिया तथा पंसस प्रतिनिधि फागू पंडित व विनोद ठाकुर ने खुद संज्ञान लेते हुए जेसीबी के द्वारा कूड़े-कचरे को हटवाया। वहीं झाड़ू लेकर खुद सड़कों की सफाई की। मौके पर उन्होंने अन्य लोगों को भी जागरूक करते हुए इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की।जबकि राय तालाब,मैनेजर तालाब,भोंगी बांध सहित अन्य छठ घाटों में भी सफाई अभियान स्थानीय स्वयंसेवकों को ने चलाया और घाट की मरम्मती की।