चिल्ड्रेन पार्क में लगाया पचास फलदार पेड़
गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह ग्रेटर युवा ने रविवार को बरमसिया स्थित चिल्ड्रेन पार्क में पौधरोपण कर फ्रैंडशिप डे मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रोटरी ग्रेटर के सचिव विकाश सिन्हा उपस्थित थे। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप डे की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान पार्क परिसर में आम, जामुन, शीशम, गुलमोहर, सुपारी, नीम के लगभग 50 फलदार पौधे लगाए गए।
सीधी नजर देखें सिटी केबल के 277 नम्बर और हमारे youtube चैनल पर
अपने बच्चों के जन्मदिन पर करें पौधारोपण : विकास सिन्हा
मौके पर मुख्य अतिथि विकास सिन्हा ने कहा कि क्लब बखूबी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। कहा कि समाज के हरेक लोग यह अपने बच्चों के जन्मदिन पर केक काटने के बजाए पौधे का तोहफा देने और बच्चे के नाम पर पौधरोपण करने का संकल्प लें।
ग्रेटर युवा के अध्यक्ष निशांत गुप्ता ने कहा कि बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, और आक्सीजन हमें पौधों से ही मिल सकता है। सचिव सुमित कुमार ने कहा कि क्लब समाज को पेड़-पौधों से लगाव और प्रकृति से प्रेम करने के लिए जागरूक कर रहा है।
ये थे मौजूद
इस अवसर पर आकाश सिंह, आकाश कुमार, अभिषेक, सौरभ सेठ, राम रंजन, प्रियंका, अजय, रवि अग्रवाल, अभिनय कुमार, विकास मंडल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….