मोब लिंचिंग मानव की नहीं, मानवता की ह्त्या : डीएसपी नवीन सिंह
गिरिडीह : मंगलवार को गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के भण्डारीडीह स्थित डॉ ज़ाकिर हुसैन स्कूल में मोब लिंचिंग और कमिटी गठन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मोब लिंचिंग को मानव की हत्या नही,मानवता की हत्या बताया गया और इससे बचने के तरीके भी बताए गए।इस मौके पर हेडक्वॉर्टर डीएसपी वन नवीन कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, ए एस आई आर के सिंह, ए एस आई सूरज कुमार राम ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महबूब अली, मो आजाद खान, महमूद अली खान लड्डू, शादाब अंसारी, मो ओबैदुल्लाह, मुमताज आलम, इनामुलहक, एहशामूल इमाम, के अलावा बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे।
इस मौके पर डीएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया मोब लिंचिंग से बचने और निपटने जाए के उपायों पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि आखिर मानवता को शर्मशार करने वाली इस प्रवृत्ति को कैसे खत्म किया जाए । उन्होंने कार्यशाला में मौजूद बुद्धिजीवियों से कहा कि समाज में इस तरह के वारदातें नहीं हों, इसके लिए उन्हें भी आगे आना होगा । कार्यशाला में बोलते हुए बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो ने कहा कि हर चीज़ के लिए कानून बना है । हमे किसी को मारने का हक नही है । इस तरह के मामले में हमलोगों को जागरूक होने की जरूरत है और लोगो को जागरूक करने की जरूरत है । प्रशासन के द्वारा इस तरह की कार्यशाला किया जाना एक सराहनीय कदम है हमलोगों को इसमे प्रशासन का साथ देने की जरूरत है।
सीधी नजर देखें सिटी केबल के 277 नम्बर और हमारे youtube चैनल पर
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….