ओपीडी में पानी लेकर पहुंची नहाने, साथ ही अपने कुत्ते को भी नहलाया
डुमरी(गिरिडीह)। डुमरी रेफरल अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल की ही एक महिला डॉक्टर संगीता कुमारी ओपीडी में नहाने के लिए पानी ले कर पहुंच गई साथ ही अपने कुत्ते को भी ओपीडी में नहालाया। जिसके बाद अस्पताल के ओपीडी में नहाने का गंदा पानी जम गया। वहीं नहाने के बाद डॉक्टर साहिबा ने अपने कुत्ते को अस्पताल में खुला छोड दिया। जिसके कारण वहां पहुंचे मरीजों में हडकंप मच गया। इस दौरान मरीज कुत्ते के डर से इधर उधर भागते नजर आऐ।
किसी से भी नहीं डरने की कही बात
नहाने के बाद डॉक्टर संगीता कुमारी ने वापस अस्पताल पहुंच कर मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों के साथ जमकर हंगामा किया । इस दौरान अस्पताल प्रभारी ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करने की बात कही तो डॉक्टर साहिबा ने किसी से भी नहीं डरने की बात कही। कहा कि कोई भी अधिकारी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। खबर कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों पर भी डॉक्टर साहिबा आग बबूला हो गई। फिहलाल मरीज और अस्पताल कर्मचारी डॉक्टर के इस रवैये से काफी आक्रोशित हैं और इसकी लिखित शिकायत डुमरी एसडीएम से की है। लेकिन अभी तक डॉक्टर के खिलाफ कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सीधी नजर देखें सिटी केबल के 277 नम्बर और हमारे youtube चैनल पर
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….