दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश
जमुआ(गिरिडीह)। जमुआ में कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में बुधवार को प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष अंजन सिन्हा की अध्यक्षता में कृषक मित्रों की बैठक हुई। बैठक में कृषक मित्रों को खरीफ मौसम में किसानों के बीच जाकर कार्य करने को कहा गया। कहा कि बीटीएम व एटीएम से कृषक मित्र सम्पर्क में रहें और नई तकनीकी से खेती के लिए कृषकों को प्रेरित करें। प्रत्यक्षण के लिए बीज वितरण कृषक मित्रों को पंचायतवार पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया। 64 कृषक मित्रों को जिला से हटा दिया गया है। उनके जगह पर नए कृषक मित्र का चयन धान रोपनी के बाद किया जाएगा।
बैठक में बीएफएसी अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी, बीटीएम कपिलदेव प्रसाद, सदस्य दशरथ वर्मा, सलाहकार समिति के सदस्य वकील विश्वकर्मा, सिंगल विंडो के प्रमोद कुशवाहा सहित कई कृषक मित्र उपस्थित थे।
सीधी नजर देखें सिटी केबल के 277 नम्बर और हमारे youtube चैनल पर
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….