जी एडवांस में परचम लहराने वाले रौनक को किया सम्मानित
गिरिडीह। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक बैठक राधा गोविंद होटल में विनय बक्शी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गई। साथ ही सदस्यता को लेकर जोर दिया गया। साथ ही वार्ड से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर पर कायस्थ भाई बंधुओं को जोड़ने की बात कही गई। इस दौरान जी एडवांस में परचम लहराने वाले सिहोडीह निवासी दिनेश लाल दास के पुत्र रौनक कुमार दास को सम्मानित किया गया। समाज के लोगों ने कहा कि रौनक ने जी एडवांस में परचम लहरा कर अपने पिता के साथ साथ पूरे कायस्थ समाज का नाम रौशन किया है।
सीधी नजर अब देखें सिटी केबल के चैनल नम्बर 277 पर
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….