निकाला कैंडल मार्च, ट्विंकल की आत्मा की शांति के लिए की प्राथना
जमुआ(गिरिडीह)। ढाई वर्षीय ट्विंकल के बलात्कारी और हत्यारे जाहिद व असलम को फांसी की सजा दिलाने व ट्विंकल की आत्मा की शांति के लिए जनसंगठन जनता की आवाज, मानवाधिकार प्रोटेक्शन गिरिडीह, विश्व हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा जमुआ में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सबों ने दो मीनट का मौन धारण कर ट्विंकल की आत्मा की शांति के लिए प्राथना की।
कई संगठन के लोग थे मौजूद
मौके पर आरएसएस के खण्ड प्रमुख बाल गोविंद यादव, सामाजिक समरसता प्रमुख नितेश कुमार राजा, विनय कुमार, देव पाण्डेय, विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष पवन कुमार, दिलीप कुमार, पीयूष कुमार, मनोज हाजरा, रनबहादुर पासवान, मानव अधिकार प्रोटेक्शन जिलाध्यक्ष मारुति नंदन पाण्डेय, जनता की आवाज के अध्यक्ष अजित राय, संयोजक सईद अख्तर, कृष्णा सिंह, रोहित दास, योगेश कुमार पांडेय, गौतम सागर सहित कई लोग मौजूद।
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….
सीधी नजर अब देखें सिटी केबल के चैनल नम्बर 277 पर