गिरिडीह। लोस चुनाव में भाजपा- आजसू के बीच हुए गठबंधन में आजसू को गिरिडीह सीट दिए जाने के बाद से मंत्री चंद्रप्रकाश के उम्मीदवार होने की चर्चा को सोमवार को ओपचारिक घोषणा हो गई। सोमवार को संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने चंद्रप्रकाश चौधरी को गिरिडीह लोस का उम्मीदवार घोषित किया।
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ने का दावा करते हुए कहा कि एनडीए को चुनाव में सफलता जरूर मिलेगी। वहीं उम्मीदवार बनाए जाने पर मंत्री चंद्रप्रकाश ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि पार्टी की उम्मीदों पर वे जरूर खड़ा उतरेंगे।
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज से….