दिव्यांगों की योजनाओं में गड़बडी करने वालों पर होगी कार्रवाई : निशक्तता आयुक्त
जागरुकता शिविर में दिव्यांगों ने की शिकायत गिरिडीहः समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के बस पड़ाव स्थित वृद्धाश्राम स्नेहद्वीप में दिव्यांगो के लिए दिव्यांग चलन्त न्यायालय सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राज्य निःशक्तता आयुक्त सतीश चन्द्र, डीडीसी मुंकुद दास, राज्य न्यास के राज्य समवंयक अनिल सिंह, झालसा सचिव मनोरंजन कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह और समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया गया।अतिथियों का स्वागत बुके और पौधा देकर किया गया। दिव्यांगों ने बतायी अपनी…